जागेश्वर में 16 जुलाई से शुरू होगा प्रसिद्ध श्रावणी मेला, सीएम को करेंगे आमंत्रित

A meeting was held under the chairmanship of DM regarding the preparations for Shravani fair in Jageshwar Dham
Spread the love

Shravani Mela of Jageshwar Dham:विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला 16 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेले की तैयारियों को लेकर आज डीएम विनीत तोमर और एसएसपी देवेंद्र पींचा की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, व्यापार मंडल और स्थानीय जनता, पुजारी मौजूद रहे। सभी ने मेले के सफल संचालन को लेकर अपनी राय जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

सीएम को किया जाएगा आमंत्रित

बैठक में तय किया गया कि मेले के उदघाटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति का एक शिष्टमंडल जुलाई पहले सप्ताह में देहरादून पहुंचकर सीएम से भेंट कर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपेगा। मंदिर में मास्टर प्लान के कार्य शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा।

इन बिंदुओं पर बनी सहमति

-श्रावण माह में जागेश्वर और आसपास के क्षेत्र में वृहद पौधरोपण होगा

-मंदिर समिति में नए प्रबंधक की तैनाती को लेकर जल्द कार्यवाही शुरू होगी

-मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

-जागेश्वर में साल भर अस्थाई अस्पताल खोला जाएगा

-आरतोला में जागेश्वर प्रवेश द्वार पर ही वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा

– जगह-जगह अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे

– मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा

-मंदिर में अनुष्ठानों का पुराना शुल्क (दक्षिणा) संशोधित किया जाएगा

– मेला अवधि में मध्य मंडप में भौतिक पूजाओं पर रोक रहेगी

– भौतिक पूजाओं के लिए परिसर में टेंट लगाए जाएंगे

– मेला क्षेत्र में हर सप्ताह रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की जाएगी

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में एसडीएम एनएस नगन्याल, तहसीलदार बरखा जलाल, मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, पंडित हेमंत भट्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान प्रेमा देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, उपाध्यक्ष दयाल पांडे, खष्टी भट्ट, तनुज भट्ट, पंडित तारा भट्ट आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *