सीएम पुष्कर धामी की पत्नी ने बच्चों सहित की जागेश्वर धाम में पूजा

Memento given to CM Pushkar Singh Dhami's wife on reaching Jageshwar
Spread the love

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी अपने पुत्र दिवाकर और प्रभाकर धामी के साथ शुक्रवार शाम ही जागेश्वर धाम पहुच गईं थी। शनिवार सुबह उन्होंने जागेश्वर ज्योर्तिलिंग में पूजा अर्चना के बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। उसके बाद उन्होंने सभी मंदिरों की परिक्रमा और महामृत्युंजय, पुष्टि देवी, केदारनाथ, बटुक भैरव आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना की। साथ ही अर्द्ध नारिश्वर देवदार और गणेश मुख वाले देवदार वृक्ष के भी दर्शन किए। पंडित लोकेश भट्ट, पंडित कैलाश भट्ट संगम, पंडित अशोक भट्ट आदि ने उनका पूजन संपन्न कराया।  

मंदिर समिति और जन प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी को पुजारियों ने जागेश्वर मंदिर परिसर में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे लाइटिंग के कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं के सभी मंदिरों में तमाम सुविधाओं का विकास कर रही है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी, काना ग्राम प्रधान दान सिंह मेहता और लोकेश भट्ट ने प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *