राज्य की पांचों सीटों पर बड़ी जीत की ओर बीजेपी,इस निर्दलीय ने दिखाया दम
Lok Sabha Election Result 2024:उत्तराखंड की पांचों लोस सीटों पर भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है। राज्य में भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण शुरू कर दिया है। सीएम धामी भी पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं।

Lok Sabha Election Result 2024:उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीटों पर प्रचंड जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी है। अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट के अलावा माला राज लक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। भाजपा के इन पांचों प्रत्याशियों की जीत पक्की हो चुकी है। अब बस चुनाव आयोग की घोषणा का ही इंतजार है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो रहे हैं। मुंह मीठा करने के साथ ही आतिशबाजियों का दौर जारी है।
निर्दलीय बॉबी पंवार ने दिखाया दम
उत्तरकाशी जिले की पुरोला, यमुनोत्री विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार और गंगोत्री विस क्षेत्र से निवर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह आगे रही। यहां बॉबी पंवार को 65960, भाजपा को 48502 जबकि कांग्रेस को महज 10846 वोट मिले। बॉबी पंवार ने इस चुनाव में अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए भविष्य की राजनीति के लिए एक बड़ा संदेश भी दिया है।
पार्टी कार्यालय पहुंचे सीएम धामी
पांचों सीटों पर जीत की ओर अग्रसर भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे हैं। रुझानों के बीच सीएम धामी भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। यहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनका मुंह मीठा कराया। कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का गर्मजोशी से स्वागत किया।