राम जन्म के साथ जागेश्वर धाम में रामलीला मंचन शुरू, आज ये दृष्य खास

Artists enthralled the audience with their acting in Ramlila of Jageshwar Dham
Spread the love

जागेश्वर धाम में हर साल गर्मियों के सीजन में रामलीला मंचन होता है। मंगलवार रात प्रथम दिवस की रामलीला का मंचन श्रीराम वंदना के साथ हुआ। कमेटी के पदाधिकारियों और कलाकारों ने राम स्तुति कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। उसके बाद कृष्ण और सखियों का नृत्य कार्यक्रम हुआ। प्रथम दृष्य में नटी-सूत्रधार संवाद उसके बाद रावण, कुंभकर्ण, विभीषण का ब्रह्मा से वरदान मांगने का मंचन किया गया। वरदान पाकर रावण के अत्याचार, देवगण स्तुति, दशरथ का पुत्रेष्टि यज्ञ और राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जन्म की लीला का सुंदर मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। वरिष्ठ कलाकार रेवाधर पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, मोहित भट्ट, केसी भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, हरीश भट्ट, आशुतोष भट्ट, शेखर भट्ट आदि कलाकारों ने अलग-अलग किरदार निभाकर खूब वाहवाही बंटोरी।

आज ताड़का, सुबाहू वध आकर्षण का केंद्र

आज यानी बुधवार को रामलीला के दूसरे दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सबसे पहले सीता जन्म, उसके बाद विश्वामित्र-दशरथ संवाद, ताड़का, सुबाहू वध, अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, गौरी पूजन, जनक-विश्वामित्र संवाद आदि का मंचन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बार रामलीला में लक्ष्मण का किरदार बालिका निभा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *