जागेश्वर धाम में रात भर गुल रही बत्ती, श्रद्धालु परेशान
Power cut in Jageshwar Dham:जागेश्वर धाम में पर्यटक सीजन के बीच बिजली कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। रविवार पूरे रात बिजली गुल रहने से स्थानीय लोगों के अलावा देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। बिजली कटौती के कारण बीएसएनएल सेवा भी ध्वस्त हो गई थी।

Power cut in Jageshwar Dham:जागेश्वर धाम में इन दिनों हर रोज औसतन सात-आठ हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार रात जागेश्वर के होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे पैक थे। इससे पहले दोपहर से ही जागेश्वर धाम में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम करीब करीब सात बजे भीषण अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से बिजली लाइन ध्वस्त हो गई थी। इससे पूरे जागेश्वर और आसपास के गांवों में बिजली गुल हो गई थी। घरों और होटलों में लगे इन्वर्टर भी रात में ही दगा दे गए थे। इससे स्थानीय लोगों के अलावा सैलानियों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। यूपीसीएल के ईई कन्हैया जी मिश्रा के मुताबिक अंधड़ के कारण लाइन लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी,जिसे दुरुस्त कर दिया गया है।
मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जागेश्वर धाम में रविवार शाम से ही सैलानी खचाखच भर चुके थे। सोमवार सुबह सात बजे से ही सड़क से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी थी। दर्शन के लिए भक्तों को लंबा इंतजार करना पड़ा। पुजारियों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक करीब पांच हजार से अधिक भक्त मंदिर में पूजा कर चुके थे। शाम तक करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान पुजारी लगा रहे थे।