बेकाबू पिकअप ने ढाई साल के मासूम बच्चे को रौंदा, मौत

Police team talking to the relatives of the deceased after the accident in Haldwani
Spread the love

हल्द्वानी के तीन पानी बाईपास में ये दर्दनाक हादसा हुआ।मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ स्थित बैदीरपुर अतरौली निवासी संदीप मंडी चौकी क्षेत्र के तीनपानी में संचालित एक धर्मकांटे के पास झोपड़ी बनाकर रहते हैं। संदीप गौला में मजदूरी का काम करता है। गुरुवार सुबह संदीप का सबसे छोटा बेटा ढाई वर्षीय गणेश धर्मकांटे के पास खेल रहा था। इसी बीच वाहन पीछे करते वक्त रेत से भरी एक पिकअप का पहिया चालक की लापरवाही से मासूम गणेश के ऊपर चढ़ गया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुआ पिता

पिकअप से कुचलकर बच्चे की मौत से माता-पिता सुधबुध खो बैठे। आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की मांग करते हुए परिजनों ने हंगामा किया लेकिन जब बच्चे के शव के पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो उनका दिल दहल उठा। वे नहीं चाहते थे कि बच्चे के शव की चीर-फाड़ हो। पुलिस किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम कराया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *