बेकाबू पिकअप ने ढाई साल के मासूम बच्चे को रौंदा, मौत
हल्द्वानी में एक रेत से भरी पिकअप की चपेट में आकर ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चे के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया तब शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हल्द्वानी के तीन पानी बाईपास में ये दर्दनाक हादसा हुआ।मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ स्थित बैदीरपुर अतरौली निवासी संदीप मंडी चौकी क्षेत्र के तीनपानी में संचालित एक धर्मकांटे के पास झोपड़ी बनाकर रहते हैं। संदीप गौला में मजदूरी का काम करता है। गुरुवार सुबह संदीप का सबसे छोटा बेटा ढाई वर्षीय गणेश धर्मकांटे के पास खेल रहा था। इसी बीच वाहन पीछे करते वक्त रेत से भरी एक पिकअप का पहिया चालक की लापरवाही से मासूम गणेश के ऊपर चढ़ गया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुआ पिता
पिकअप से कुचलकर बच्चे की मौत से माता-पिता सुधबुध खो बैठे। आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की मांग करते हुए परिजनों ने हंगामा किया लेकिन जब बच्चे के शव के पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो उनका दिल दहल उठा। वे नहीं चाहते थे कि बच्चे के शव की चीर-फाड़ हो। पुलिस किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम कराया।