व्यापारी बोले…जागेश्वर में शाम पांच बजे बाद शटल सेवा मंजूर नहीं
जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) में पर्यटक सीजन (tourist season) में 24 घंटे शटल सेवा के विरोध में तमाम व्यापारी मुखर हो उठे हैं। व्यापारियों का कहना है कि किसी भी हाल में शाम पांच बजे बाद शटल सेवा उन्हें मंजूर नहीं हैं। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी दिया।

जागेश्वर धाम में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। इसी को देखते हुए बीते 12 मई को प्रशासन ने शटल सेवा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की थी। बैठक में तय किया गया था कि जागेश्वर धाम में 18 मई से 24 घंटे शटल सेवा शुरू की जाएगी। इधर, होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे और रेस्टोरेंट संचालक 24 घंटे शटल सेवा के विरोध में मुखर हो गए हैं। ज्ञापन देने वालों में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट, पंडित विपिन भट्ट, पंडित शुभम भट्ट, शेखर भट्ट, कमल सनवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दयाल पांडे, हिमांशु भट्ट, राकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
व्यवसाय प्रभावित होने का अंदेशा
उनका कहना है कि 24 घंटे शटल सेवा जारी रहने से उनका व्यवसाय चरमरा जाएगा। लिहाजा उन्होंने पूर्व की भांति शाम पांच बजे तक ही शटल सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर एसडीएम एनएस नगन्याल को ज्ञापन दिया है। दो टूक कहा कि यदि 24 घंटे शटल सेवा की व्यवस्था होगी तो वह अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। एसडीएम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शटल सेवा से उनके व्यवसाय को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने व्यापारियों की मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया।
फड़ व्यवसायियों का मामला भी उठा
एसडीएम के समक्ष फड़ व्यवसायियों का मामला भी पुरजोर तरीके से उठा। उन्होंने एसडीएम को बताया कि क्षेत्र के गरीब तबके के लोग फड़ लगाकर प्रसाद बेच अपने परिवारों का भरण-पोषण कर रहे हैं। लेकिन कतिपय लोग दुराग्रह से ग्रसित होकर फड़ वालों को हटाने की साजिश रच रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि शटल सेवा शुरू होने के बाद फड़ों से जाम की स्थिति नहीं रहेगी। लिहाजा उन्होंने फड़ व्यापारियों को पूर्ण राहत देने का आश्वासन दिया।