खुलासा:पूर्व हिमालयी राज्यों में कभी भी आ सकते हैं विनाशकारी भूकंप

There is a risk of major earthquake in the eastern Himalayan states of India
Spread the love

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों ने चिंताजनक खुलासा किया है। वैज्ञानिकों के इस शोध के मुताबिक पूर्वी हिमालय में दार्जिलिंग, सिक्किम, अरुणाचल, असम, भूटान और मिशमी हिमालय में निकट भविष्य में आठ मेग्नीट्यूड से अधिक तीव्रता के भूकंप आ सकते हैं। ये शोध अंतरराष्ट्रीय जियोलॉजी रिव्यू जर्नल में प्रकाशित हुआ है। यह शोध कार्य वाडिया संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अर्जुन पांडे, डॉ. आरजे पेरुमल, शोध छात्र अतुल ब्राइस, अनुसूया मोहंता ने गढ़वाल और दिल्ली विवि के सहयोग से हुआ है।

इन राज्यों में भूकंप का बड़ा खतरा

वाडिया के वैज्ञानिक शोध में भूकंप के लिहाज से असम, दार्जिंलिंग, सिक्किम, अरुणाचल के अलावा भूटान सर्वाधिक संवेदनशील बताया गया है। वैज्ञानिक डॉ.अर्जुन पांडे के मुताबिक यह शोध पूर्वी हिमालय में अब तक हुए भूकंप के पुराने अध्ययनों का निष्कर्ष है। शोध में कोपिली फॉल्ट, धुबरी-चुंगथांग फॉल्ट, ब्रह्मपुत्र, डौकी, चेद्रंग, हिमालयन फ्रंटल, मिशमी, नागा, हाफलोंग, इंडस-त्सांगपो सिवनी जोन और ओल्डम फॉल्ट का अध्ययन किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *