अच्छी खबर:बिजली के प्रीपेड मीटर लेने वालों को बिल में 4%छूट मिलेगी

Provision for discount in bill on installation of prepaid electricity meter has been fixed in Uttarakhand
Spread the love

उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली दरों का ऐलान करने के साथ ही प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर भी ऊर्जा निगम को दिशा निर्देश जारी किए गए। इसी क्रम में ऊर्जा निगम ने आम बिजली उपभोक्ताओं से प्रीपेड मीटर लगाने के लिए विकल्प मांगे हैं। आयोग ने प्रीपेड मीटर लगाने पर बिजली बिल में छूट का प्रावधान तय किया है।

साल में एक ही बार बदल सकते हैं मीटर

एक साल में कोई भी उपभोक्ता सिर्फ एक बार ही सामान्य से प्रीपेड और प्रीपेड से सामान्य में अपना बिजली कनेक्शन बदलवा सकता है। प्रीपेड कनेक्शन लेने पर बिजली मूल्य के सापेक्ष सिक्योरिटी नहीं ली जाएगी। लेकिन मीटर की लागत, उपकरण सामग्री को सिक्योरिटी ली जाएगी। बीपीएल से ये सिक्योरिटी नहीं ली जाएगी।

उपभोक्ताओं को बिल में छूट

प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में छूट भी दी जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ये छूट चार प्रतिशत और अन्य उपभोक्ताओं को तीन प्रतिशत छूट मिलेगी। अस्थाई कनेक्शन में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। उपभोक्ताओं को वोल्टेज रिबेट, सरचार्ज, पावर फैक्टर सरचार्ज, अधिक भार पर पैनल्टी नहीं लगाई जाएगी। न्यूनतम रिचार्ज 100 रुपये और अधिकतम रिचार्ज 15 हजार का किया जा सकेगा। प्रीपेड मीटर लेने से पहले यदि पिछले बकाया का भुगतान नहीं किया गया, तो 20 से 50 प्रतिशत तक का बकाया पैसा समायोजित होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *