नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने भाजपाइयों को पीटकर लॉकअप में डाला, चार सस्पेंड
पुलिस चौकी (police station) में मामले की पैरवी को पहुंचे भाजपा नेताओं के साथ मारपीट और अभद्रता करने के बाद उन्हें लॉकअप में डाल दिया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज और तीन अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही तीन सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

जसपुर के गांव बगीची में पड़ोसियों के बीच मारपीट की सूचना पर गुरुवार रात पुलिस मंगल सिंह को चौकी ले आई। कुछ देर बाद भाजपा के महुआडाबरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गौतम गिरी और महामंत्री मनप्रीत लाड भी मंगल की पैरवी करने चौकी पहुंचे। आरोप है कि इन्हें वहां देख सिपाही सचिन ने भाजपा नेताओं के साथ मारपीट कर उन्हें लॉकअप में डाल दिया। कोतवाल जसपुर के पहुंचने पर सिपाही सचिन नशे में मिला। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा, सिपाही सचिन, अनिल और सुभाष चौधरी को संस्पेड कर दिया है।
एक सिपाही फरार, तीन पर केस
जसपुर की पतरामपुर चौकी में नशे में धुत कांस्टेबल इस कदर झुंझलाया कि वह आपा खो बैठा और अभद्रता और मारपीट पर उतारू हो गया। नशे के सुरूर में वह वर्दी के उसूल को भूल गया। वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी ने चौकी इंचार्ज की बड़ी लापरवाही को अनुशासन टूटने की असल वजह बताया है।एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मेडिकल जांच में चौकी में तैनात कांस्टेबल सचिन कुमार नशे में पाया गया। वहीं दोराहा चौकी में तैनात कांस्टेबल सुभाष चौधरी के भी नशे में होने की आशंका थी। हालांकि, उसके मौके से भाग जाने के चलते उसका मेडिकल नहीं हो पाया।