बादल फटने से सोमेश्वर में भीषण तबाही, घरों में घुसे बोल्डर, ट्रक दफन

Cloud burst has caused a lot of devastation in Someshwar of Almora district
Spread the love

सोमेश्वर क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही मौसम पल पल रंग बदलता रहा। शाम करीब साढ़े सात बजे एकाएक बिजली कड़कने लगी। इस बीच जोरदार धमाके के साथ छतार के जंगल में बादल फट गया। इससे बाघ गधेरा ऊफान पर आ गया। गधेरे का मलबा चनोदा में रह रहे करीब एक दर्जन घरों में घुस गया। मलबे के वेग ने घरों के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं। दुकानों में रखा सामान तहस-नहस कर दिया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आधे घंटे तक खौफ में रहे लोग

करीब आधे घंटे तक लोग ख़ौफ के साए में रहे। प्रभावित लोगों को सर छुपाने के लिए आसपास के घरों में शरण लेनी पड़ी। लोगों को संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से प्रभावितों को तत्काल राहत दिलाने की मांग की है।

ट्रक, कार सहित घरों का सामान हुआ जमींदोज

बाघ गदेरे से ऊफान पर आया मलबा लोगों के लिए मुसीबत बनकर आया। मलबे की चपेट में एक ट्रक और एक कार भी आ गई। साथ ही मलबा लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के फर्नीचर और घरेलू समान मलबे में पट गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *