बड़ी खबर:जागेश्वर धाम में प्रगट हुए शिव, भक्तों की उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

Devotees worshiping at Jageshwar Dham when Shivlinga appears from the earth
Spread the love

जागेश्वर धाम में बुधवार को मंदिर समूह में भगवान शिव का एक अदभुत लिंग धरती से सामने आ गया। दरअसल, जागेश्वर धाम में इन दिनों मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग के लिए केबल बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए कार्यदायी संस्था पूरे मंदिर समूह में खोदाई कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि आज खोदाई के दौरान श्रमिकों को केदारनाथ व जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे धरती के नीचे एक प्राचीन शिवलिंग मिला। कुछ ही देर में इसकी जानकारी पूरे इलाके में पहुंच गई थी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुजारी और  भक्तजन अदभुत शिवलिंग के दर्शन को दौड़ पड़े।

जमीन से करीब एक फिट नीचे मिला शिवलिंग

खोदाई के दौरान जमीन से करीब एक फिट नीचे ही वास्तविक स्थिति में शिवलिंग मिलने से कौतुहल पैदा हो गया था। उसके बाद कार्यदायी संस्था ने उस स्थान पर खोदाई का कार्य रोक दिया था। शिवलिंग प्रगट होने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में श्रद्धालु भी मौके पर पहुंच गए थे।

जागेश्वर धाम में धरती से प्रगट हुए शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु

भक्तों ने की विधिवत पूजा

जमीन के भीतर से शिवलिंग निकलने की जानकारी सुबह करीब दस बजे सामने आई। मामला सामने आते ही मंदिर समूह, होटलों या बाजार में मौजूद श्रद्धालु मौके की ओर दौड़ पड़े। भक्तों ने रोली, चंदन और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का विधिवत पूजन किया। साथ ही भोले के जयकारे भी लगाए।

लिंग रूप में शिव पूजन यहीं से हुआ शुरू

बताया जाता है कि जागेश्वर धाम से ही धरती पर भगवान शिव की लिंग रूप में पूजा की शुरुआत हुई थी। जागेश्वर मंदिर समूह में भगवान शिव के करीब 108 मंदिर हैं। जागेश्वर से डेढ़ किमी दूर कोटेश्वर में कोटलिंग नामक स्थान पर खोदाई के दौरान कई शिवलिंग मिल चुके हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम भी कोटलिंग का सर्वे कर चुकी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *