अल्मोड़ा हाईवे आज से 31 मई तक छह घंटे रहेगा बंद

Repair work will be done on Almora Bhawali Highway from tonight
Spread the love

गरमपानी झूलापुल के पास हाईवे तीन साल पहले आयी आपदा के बाद से ही बदहाल है। यहां पर सबसे अधिक यातायात बाधित होता है। इस समस्या के समाधान के लिए एनएच यहां सड़क को चौड़ा करने जा रहा है। इसके लिए एक मई से 31 मई तक रोजाना मार्ग रात को 6 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया गया है। भवाली-अल्मोड़ा एनएच आज से 31 मई तक रोजाना रात आठ बजे से सुबह छह बजे के बीच दो-दो घंटे के अंतराल में यातायात के लिए बंद रहेगा। एनएचएआई ने असुविधा से बचने के लिए हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले यात्रियों को वाया रामगढ़ जाने की सलाह दी है।

रात 10 बजे से बंद होगा हाईवे

एनएच के सहायक अभियंता रमेश पाण्डेय के मुताबिक एसडीएम से एक माह के लिए मार्ग को नियमित अन्तराल पर दो-दो घंटे तक बन्द करने की अनुमति मांगी गई थी। संस्तुति मिलने के बाद काम शुरू किया जा रहा है। इस बीच रात 8 से 10, 12 से 2 बजे और सुबह 4 से 6 बजे तक मार्ग को पूरी तरह बंद कर हाईवे का कार्य किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *