नासा का दावा:उत्तराखंड में तीन गुना बढ़ीं वनाग्नि की घटनाएं, हैरान कर देंगे आंकड़े
नासा (NASA) ने आकड़े जारी कर दावा किया है कि इस फायर सीजन (fire season) में उत्तराखंड के जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं तीन गुना बढ़ गई हैं। इस साल जंगलों की आग के अलावा आबादी वाले क्षेत्रों में भी अग्निकांड के मामले बढ़े हैं।

उत्तराखंड में 2023 के मुकाबले इस साल तीन गुना अधिक अग्निकांड के मामले दर्ज किए गए हैं। नासा-विजिबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सुइट के डेटा से इस बात की पुष्टि हुई है। पर्यावरण के विविध पहलुओं पर पूरे भारत में काम कर रही संस्था क्लाइमेट ट्रेंडस ने नासा से मिले डेटा का विश्लेषण कर बताया है कि उत्तराखंड में पिछले वर्ष मार्च और अप्रैल में आग लगने की 1850 घटनाएं दर्ज हुईं, वहीं इस साल मार्च और अप्रैल माह में यह बढ़कर 6295 तक पहुंच गई।
मार्च-अप्रैल में वनाग्नि के आंकड़े
जिला वर्ष2023 वर्ष 2024
अल्मोड़ा 299 909
बागेश्वर 75 224
चमोली 99 293
चम्पावत 120 1025
देहरादून 48 62
पौड़ी 378 742
हरिद्वार 42 25
नैनीताल 207 1524
पिथौरागढ़ 213 615
रुद्रप्रयाग 311 17
टिहरी 115 380
यूएस नगर 183 290
उत्तरकाशी 40 89
यह भी पढ़ें…
उत्तराखंड में 6200 कर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, पहली सूची तैयार https://medianetwork24.com/6200-workers-will-get-old-pension-in-uttarakhand/
नैनीताल में छाई नीली धुंध
कुमाऊं में जंगल जलने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल में वनाग्नि की घटनाएं सामने आईं। हालांकि पिथौरागढ़ में शनिवार शाम हुई बारिश से कुछ राहत मिली है। उधर, जंगल जलने से नैनीताल की आबोहवा खराब होने लगी है। यहां हल्के नीचे रंग की धुंध छा गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 तक पहुंचा गया है।