हल्द्वानी में ED की छापेमारी:मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Police force deployed during ED raid at Narula's house in Haldwani
Spread the love

अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सजा काट रहे बनमीत नरूला के नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित तिकोनिया आवास पर  शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की। देहरादून पुलिस के साथ ईडी की टीम की 12 गाड़ियां सुबह करीब 5:45 बजे ही बनमीत नरूला के घर पहुंच गई थी। ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से खलबली का माहौल है। देर शाम तक ईडी की टीम  नरूला के परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई थी।

तिजोरी खोलने के लिए बनाई चाबी

सुबह टीम जब छापेमारी को पहुंची तो अलमारी और तिजोरी का ताला खोलने के लिए चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। इसके बाद ईडी की टीम ने अलमारी और तिजोरी के साथ घर पर रखे तमाम दस्तावेज जांचे। अभी भी ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है। ये भी बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मामले से जुड़े अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।

2019 में गिरफ्तार हुआ था नरूला

बताया जा रहा है कि हलद्वानी निवासी बनमीत सिंह को अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। उसे 2023 में अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था। उसे कोलंबस कोर्ट ने नियंत्रित पदार्थों को वितरित करने के इरादे से रखने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया था। कोर्ट ने उसे सात साल की सजा सुनाई थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *