अल्मोड़ा में अपहरण के बाद किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार
अपहरण (Kidnapping) के बाद किशोरी से रेप (rape) के आरोपी युवक को पुलिस ने छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

अल्मोड़ा जिले के देघाट निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस को तहरीर सौंपी थी। उस व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि 22 वर्षीय सूरज सिंह मनराल पुत्र मदन सिंह मनराल निवासी उदयपुर देघाट उनकी नाबालिग बेटी को भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मामले में एक टीम का गठन किया गया था। एसओ राहुल राठी ने पुलिस टीम गठित कर किशोरी को सकुशल बरामद करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस ने सर्विलांस सेल और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज मोहान बैरियर के पास से अपह्त किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पर बढ़ाई रेप की धारा
इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी। बालिका के बरामद होने और पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, रेप और पॉक्सो की धारा में बढ़ोत्तरी कर दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की लोग सराहना कर रहे हैं।