बारात पहुंचने से पहले दुल्हन लापता:वर-वधु पक्ष में हड़कंप

Bride goes missing after Mehndi ceremony in Uttarakhand
Spread the love

उत्तराखंड में शादी से पहले दुल्हन लापता होने का मामला सामने आया है। पौड़ी के एक गांव की युवती का शादी समारोह उसके जीजा के गांव में हो रहा था। दुल्हन मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार ने उसकी तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर सौंप बरामदगी की मांग उठाई। दुल्हन के लापता होने की सूचना से दूल्हा पक्ष में भी खलबली का माहौल है। निमंत्रण में पहुंचे रिश्तेदार भी इस घटना से सकते में आ गए हैं।

मेहंदी की रश्म हो चुकी थी पूरी

पौड़ी के संबंधित घर में दुल्हन की मेहंदी की रश्म भी बड़ी धूमधाम से संपन्न हो चुकी थी। सभी लोग रुद्रप्रयाग से आने वाली बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी बीच मेहंदी रश्म की रात ही दूल्हन घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। अगले दिन घर पर दूल्हन को न पाकर परिजनों में खलबली मच गई।

दुल्हन का फोन स्विच ऑफ

इस मामले में दुल्हन के जीजा ने पौड़ी कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जीजा के मुताबिक मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है। उसका फोन भी स्वीच ऑफ आया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को रुद्रप्रयाग से बारात आनी थी। एसएसआई पौड़ी संतोष पैथवाल के मुताबिक दुल्हन की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *