थॉमस कप खेलेंगे अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन:पिता होंगे टीम कोच
बैडमिंटन के थॉमस कप (thomas cup2024) में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) लगातार दूसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार लक्ष्य के पिता डीके सेन को भी थॉमस कप में भारतीय टीम के कोच का जिम्मा सौंपा गया है। इससे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

लक्ष्य सेन रिपब्लिक ऑफ चाइना के चेंगडू में 27 अप्रैल से 5 मई तक होने वाले बैडमिंटन के प्रतिष्ठित थॉमस कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ पिता कोच डीके सेन भी भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच बनकर जा रहे हैं। पिता पुत्र की यह जोड़ी कोच और खिलाड़ी बनकर दूसरी बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गत वर्ष थाईलैंड में पहली बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था।
ओलंपिक के लिए भी कर चुके हैं क्वालीफाइ
लक्ष्य सेन ने हालिया दिनों में ही में फ्रैंच ओपन और ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते हैं। इसके चलते उन्होंने इस वर्ष जुलाई में होने वाले पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लक्ष्य सेन उत्तराखंड से ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी होंगे
विरासत में मिला है खेल
अल्मोड़ा के तिलकपुर वार्ड में जन्मे लक्ष्य सेन को बैडमिंटन खेल विरासत के रूप में मिला है। उनके दादा स्व. सीएल सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन के जनक के तौर पर जाना जाता है। उनके पिता डीके सेन भी एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में बतौर कोच अपनी सेवाएं दी हैं। साथ ही वह भारतीय जूनियर और सीनियर टीम के साथ कोच बनकर विदेशों में गये हैं। उनके प्रशिक्षण में कई खिलाड़ियों ने देश को पदक दिलाए हैं। लक्ष्य का बड़ा भाई चिराग सेन भी एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
बैडमिंटन संघ ने जताई खुशी
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न पूर्व डीजीपी अशोक कुमार बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के सचिव बीएस मनकोटी, डीएम विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र पींचा , विधायक मनोज तिवारी ,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, शेखर लखचौरा,हेम तिवारी, संजीव अग्रवाल, राम अवतार, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, गोकुल सिंह मेहता, सचिव डॉ संतोष बिष्ट, नंदन रावत अमरनाथ आदि ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।