Yellow alert:अगले दो दिन बारिश पहुंचाएगी राहत,अंधड़ मचा सकता है तबाही

Yellow alert has been issued in Uttarakhand regarding two days of rain and storm
Spread the love

आईएमडी ने अगले दो दिन उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है।मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा मैदानी जिलों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उसके बाद 24 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बारिश से राज्य में वनाग्नि पर अंकुश लग सकता है। साथ ही बढ़ती गर्मी से भी राहत मिल सकती है।

आकाशीय बिजली चमकने का भी खतरा

आईएमडी ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया है। बाकायदा मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए जिलाधिकारियों को भी सूचना भेज दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *