सावधान!जागेश्वर धाम में पूजा के नाम पर कई एप के जरिए हो रहा फर्जीवाड़ा

In the name of online worship in Jageshwar Dham, many apps of the country are cheating the devotees
Spread the love

VAMA PUJA एप पर जागेश्वर धाम के नाम पर ऑनलाइन पूजा कराने का मामला कुछ दिन पूर्व ही सामने आया था। एसएसपी के आदेश पर साइबर सेल मामले की जांच में जुटी हुई है। हो हल्ला मचने पर आज VAMA ग्रुप के सदस्य लखनऊ से जागेश्वर पहुंचे हुए हैं। वामा ग्रुप के सदस्यों ने मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट और पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट से मुलाकात की। ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि वह देश के कई मंदिरों से एमओयू करके ऑनलाइन पूजा अर्चना करा रहे हैं। उनका दावा है कि तीन और एप हैं, जो जागेश्वर के नाम पर ऑनलाइन पूजा-पाठ का काम कर रहे हैं।

मंदिर समिति के समानांतर चल रहा काम

एप के जरिए ऑनलाइन पूजा कराने वाले ग्रुप हाईकोर्ट के आदेश पर गठित जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के समानांतर कार्य कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन समिति की अपनी वेबसाइट है, जिसमें ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था पूर्व से ही है। बावजूद इसके एप संचालक मंदिर प्रबंधन समिति की अनुमति बगैर अपने एप पर देश भर के भक्तों से ऑनलाइन पूजा बुक कराकर लाखों के वारे-न्यारे कर रहे हैं।

मंदिर समिति से कई गुना अधिक दक्षिणा

ऑनलाइन पूजा कराने वाले एप संचालक भक्तों से जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति से निर्धारित दक्षिणा से कई गुना ज्यादा धनराशि वसूल रहे हैं। जागेश्वर धाम में रुद्राभिषेक का सामग्री सहित 11 सौ रुपये दक्षिणा समिति की ओर से तय है। ऑनलाइन एप संचालक रुद्राभिषेक का ही भक्तों से 15-15 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। अन्य पूजाओं का भी भारी-भरकम शुल्क वसूल रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *