दिल्ली से होंडा सिटी कार में आकर हल्द्वानी में करते थे चोरी:ऐसे हुआ खुलासा

Haldwani Police has arrested two accused of theft, residents of Delhi
Spread the love

हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। चांदनी चौक बल्यूटिया, आनन्दपुर हल्द्वानी निवासी इन्द्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर कालू सिद्ध मंदिर के पास उनके बैग से सोने के झुमके और नगदी गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। एसएसपी पीएन  मीणा ने पुलिस को मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे।

ऐसे हत्थे चढ़े बंटी और बब्ली

कोतवाल उमेश मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ ही मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई थी। आज भी एक महिला के पर्स से सामान चोरी होने की घटना सामने आई। इस पर पुलिस ने टांडा के जंगल से एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया। उनकी शिनाख्त वसीम और आसिया निवासी मुरादाबाद हाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई।

 दिल्ली से आकर करते थे चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से होंडा सिटी कार में सवार होकर आए दिन हल्द्वानी आते थे। कार को बरेली रोड पर खड़ी करने के बाद वह भीड़ भाड़ वाले इलाकों में घुस जाते थे। मौका मिलते ही वह लोग खासतौर पर महिलाओं के बैग से जेवरात या नगदी पार कर लेते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वह ई-रिक्शा पकड़कर अपनी कार तक पहुंचते थे। उसके बाद पुन:दिल्ली भाग जाते थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *