पूर्व राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे सहित चार लोगों को सौ करोड़ मानहानि का नोटिस भेजा
महाराष्ट्र (Maharashtra ) के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) और उनके भतीजे दीपेंद्र कोश्यारी ने 15 करोड़ का चंदा लेने का आरोप लगाने वालों को मानहानि का नोटिस भेजा है। इनमें उद्धव ठाकरे और संजय राउत भी शामिल हैं।

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व सामना के प्रधान संपादक उद्धव ठाकरे सहित चार लोगों को सौ करोड़ रुपये मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते वक्त पद का दुरुपयोग किया था। ये भी आरोप लगाया था कि कोश्यारी ने एक स्कूल के नाम पर 15 करोड़ का चंदा लिया। आरोप लगाया गया था कि शिक्षण संस्थान के नाम पर पैसा लेकर उसे जमीन खरीदने और रिजॉर्ट बनाने में उपयोग किया गया। इन गंभीर आरोपों को लेकर पूर्व राज्यपाल और उनके भतीजे ने चार लोगों को सौ करोड़ रुपये मानहानि का नोटिस भेजा है
जल्द मुकदमा भी कराएंगे कोश्यारी
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उनके भतीजे ने इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, सामना के संपादक संजय राउत, प्रधान संपादक उद्धव ठाकरे और प्रकाशक विवेक कदब को मानहानि का नोटिस भेजा है। भगत सिंह कोश्यारी की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले में जल्द ही 100 करोड़ की मानहानि का वाद भी दायर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप उन्हें बदनाम करने की नियत से लगाए गए थे। कहा उनके नाम पर कोई संस्थान नहीं है।