जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर ठगी:बड़ा गिरोह सक्रिय होने की आशंका

This is how fraud is being done in the name of online worship in Jageshwar Dham
Spread the love

अल्मोड़ा  जिले के जागेश्वर धाम से देश के करोड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। साल भर लाखों भक्त इस धाम में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराते हैं। इस धाम का प्रचार तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए साइबर गिरोह जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर भक्तों से ठगी में भी सक्रिय हो गया है। बाकायदा उस गिरोह के सदस्यों  ने इसके लिए एक वेबसाइट और फेसबुक पेज भी बनाया है। अलग-अलग पूजाओं के नाम पर भक्तों से हजारों रुपये की ऑनलाइन ठगी की जा रही है।

VAMA Puja नाम से बनाई है वेबसाइट

भक्तों से ठगी करने वाले उस गिरोह ने VAMA Puja नाम से एक वेबसाइट बनाई है। वेबसाइट के माध्यम से ही इस गिरोह के लोग भक्तों से जागेश्वर धाम में यज्ञ के नाम पर ठगी करने में जुटे हुए हैं। बाकायदा हर पूजा की अलग-अलग रेट लिस्ट भी इस गिरोह ने तैयार की है।

व्यापार वृद्धि महाकुबेर यज्ञ के नाम पर ठगी

गिरोह के सदस्यों ने वीएमए पूजा नाम से वेबसाइट पर जागेश्वर धाम से संबंधित तमाम जानकारियां अपलोड की हैं। गिरोह के सदस्य देश भर के भक्तों से जागेश्वर धाम में व्यापार वृद्धि महाकुबेर यज्ञ के नाम पर ऑनलाइन तरीके से रुपये ठग रहे हैं। साथ ही पूजाओं पर बड़े ऑफर भी निकाल रहे हैं।

वीआईपी पूजा के नाम पर बड़ी ठगी

 इस गिरोह के सदस्य एक व्यक्ति से पूजा के 901, पार्टनर के साथ पूजा के लिए 1101, पूरे परिवार के साथ पूजा के नाम पर 1501 जबकि वीआईपी पूजा के नाम पर 13000 रुपये ऐंठ रहे हैं। बड़ी बात ये है कि जागेश्वर धाम में व्यापार वृद्धि महाकुबेर यज्ञ नाम से कोई अनुष्ठान नहीं हो रहा है।

फर्जीवाड़ा करने वाले भेजे जाएंगे जेल:एसएसपी

जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने इस मामले की शिकायत अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा से की है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागेश्वर में पूजा के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *