चोरी तो की पर सोना नहीं मिला…संदेश छोड़ घर से नगदी उड़ा ले गए चोर
उत्तराखंड (Uttarakhand) में बेखौफ चोरों (Thief) ने एक सेवानिवृत्त बैंक अफसर के घर पर धावा बोल हजारों की नगदी पार कर ली। चोरों ने वारदात के बाद पूर्व अफसर के घर की अलमारी और टेबल पर बड़े-बड़े संदेश छोड़ चोरी के कृत्य के लिए माफी मांगकर सभी को हैरान कर दिया।

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित मुखानी थाना क्षेत्र लोहरियासाल मल्ला गली नंबर एक स्थित स्पर्श कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा नैनीताल बैंक के विशेष सहायक प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका एक पुत्र दिल्ली और दूसरा बेटा हैदराबाद में रहता है। बताया ज रहा है कि छुट्टी पर दोनों बेटे घर आए हुए थे। बीते 11 अप्रैल को प्रकाश चंद्र अपने पैतृक गांव पिथौरागढ़ गए थे। 13 अप्रैल की सुबह उनको परिचित का फोन आया और बताया कि उनके दो मोबाइल फोन गली नंबर चार में पड़े हुए हैं। संदेह होने पर उन्होंने पड़ोसियों को अपने घर देखने के लिए भेजा। पड़ोसी पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला लगा था, लेकिन अंदर के ताले टूटे पड़े थे।
सोना न मिलने से मायूस हुए चोर
लोगों ने घर के भीतर देखा तो अलमारियां खुली पड़ी थी। अलमारी में रखे 60 हजार रुपये भी गायब थे। घर में चोरी से लोगों में हड़कंप मच गया। उसी दौरान लोगों की नजर अलमारियों और टेबल पर लिखे संदेशों पर पड़ी तो वह हैरान रह गए। चोरों ने संदेश छोड़ा था कि घर में उन्हें सोना नहीं मिला। साथ ही चोरों ने नगदी चोरी के लिए माफी का भी संदेश छोड़ा था।
सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उड़ा ले गए चोर
शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी पार कर ली। पीड़ित के मुताबिक वह जेवरात और कीमती सामान बैंक लॉकर में रखते हैं। मुखानी थाने के एसओ पंकज जोशी के मुताबिक कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।