DGP का बड़ा खुलासा:बाबा तरसेम के हत्यारों का खालिस्तानी कनेक्शन

Uttarakhand DGP holds press conference after encounter of absconding accused in Baba Tarsem Singh murder case
Spread the love

नानकमत्ता गुरुद्वारे में कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने बीते 28 मार्च को दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। गत दिवस पुलिस और एसटीएफ ने हरिद्वार में घेराबंदी कर तरसेम सिंह के मुख्य हत्यारोपी शॉर्प शूटर अमरजीत सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने प्रेसवार्ता कर घटना से जुड़ी कई जानकारियां मीडिया के सामने रखीं।

 आतंकियों को पनाह दे चुका है अमरजीत सिंह

डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि मारा गया बदमाश बड़ा गैंगस्टर था। हत्या के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को धार्मिक रूप देकर तराई में सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश के रूप में इस्तेमाल करने की भी कोशिश की गई थी। अब तक की पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अमरजीत सिंह खालिस्तानी आतंकवाद से भी जुड़ा था। उसके खिलाफ 1991 में यूपी के रामपुर के बिलासपुर में खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने के चलते टाडा में मुकदमा दर्ज हुआ था।

ये भी पढें…बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा मुठभेड़ में ढेर https://medianetwork24.com/baba-tarsem-singhs-killer-killed-in-encounter-by-stf/

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अमरजीत सिंह के तार खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़े थे। आशंका जताई जा रही है कि  बाबा तरसेम की हत्या के पीछे खालिस्तानी आतंकियों की साजिश हो सकती है। पुलिस जांच में अब तक सामने आए तथ्यों से यह आशंका पुख्ता हो रही है। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड को तराई में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश के रूप में भी सोशल मीडिया पर चलाया गया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *