बेटे के जन्म लेने से एक घंटे पहले पिता की मौत
बेटे के जन्म (birth of son) लेने से एक घंटे पहले पिता की संदिग्ध हालात में मौत (Death) हो गई। बड़ी बात ये है कि जिस अस्पताल में बेटे ने जन्म लिया, वहीं पर पिता ने आखिरी सांस ली। इस हृदय विदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है।

ये घटना काशीपुर (Kashipur) के एक निजी अस्पताल में घटी है। मूल रूप से बहजोई देहात थाना बहजोई जिला संभल (यूपी) निवासी अरविंद कुमार (27) पुत्र नेमपाल काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर था। वह किराये के मकान पर अपनी पत्नी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि पिछले साल ही उसने प्रेम विवाह किया था। शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। दोपहर करीब तीन बजे उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जन्म लेने से पहले सिर से उठा पिता का साया
बताया जा रहा है कि कंपाउंडर का भी उसी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उसकी गर्भवती पत्नी भर्ती थी। कंपाउंडर की मौत के करीब एक घंटे बाद उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। जन्म लेने से पहले ही नवजात के सिर से पिता का साया उठ चुका था।