Lok Sabha Elections:भाजपा नेताओं सहित सौ लोग शांति भंग में पाबंद,लिस्ट देख हैरत में लोग

Case against eight people including former minister
Spread the love

अल्मोड़ा में लोक सभा चुनाव (Lok Sabha elections) शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी को देखते हुए प्रशासन पुलिस और खुफिया रिपोर्ट सहित अन्य इनपुट का भी बारीकी से अवलोकन कर रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने चुनाव को देखते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। भनोली तहसील प्रशासन ने चुनाव में शांति भंग की आशंका को देखते हुए भाजपा-कांग्रेस नेताओं सहित कुल सौ लोगों को धारा 107/116 में पाबंद कर दिया है। इनमें कई जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल हैं।

चुनाव में शांति भंग का जताया खतरा

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये नेता अपनी पार्टी को जिताने के लिए पूर्णतया समर्पित हैं। ऐसे हालात में ये नेता अपनी पार्टी के नेता को जिताने के पक्ष में विरोधी पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए उग्र रूप धारण कर सकते हैं। इससे शांति भंग का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने इन नेताओं को शांति भंग की धारा में पाबंद कर दिया है।

प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल

प्रशासन ने कई नेताओं के खिलाफ 107/116 के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इनमें क्षेत्र के कई ऐसे नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जो बेहद शांतिप्रिय हैं। उन नेताओं ने अपने जीवन में हिंसा तो दूर, विपक्षी से कड़े बोल भी नहीं बोले हैं। पूरे इलाके में इन लोगों के सभी से बेहद मधुर संबंध हैं। आज अचानक तमाम शालीन लोगों को भी शांति भंग में निरूद्ध कर दिया गया है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई से हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय लोग प्रशासन की इस कार्रवाई और रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई

लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पुलिस की चालानी रिपोर्ट आधार पर शराब माफिया पर भी सख्त कार्रवाई की है। इसके तहत प्रशासन ने तहसील क्षेत्र में दो शराब माफिया को गुंडा एक्ट में निरूद्ध कर दिया है। साथ ही 13 के खिलाफ 110-जी की कार्रवाई भी की है। दन्या थाने के एसओ विजय नेगी ने बताया कि लोस चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में सौ लोेगों के खिलाफ 107/116 के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा दो लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट और 13 लोगों के विरूद्ध 110-जी की कार्रवाई हुई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *