ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में निकाली रैली

BJP workers took out a rally in Jageshwar in support of MP candidate Ajay Tamta
Spread the love

लोस चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) अजय टम्टा के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बाड़ेछीना, धौलछीना, तल्ली नैनी, मल्ली नैनी, हरड़ा, चमुआ, भगरतोला जागेश्वर, आरतोला सहित तमाम इलाकों में चुनाव प्रचार किया। जगह-जगह पर आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी का फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

टिकट के साथ ही भाजपा की जीत पक्की:गौरव

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने कहा कि केंद्र में  मोदी सरकार और राज्य में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने विकास के नए आयाम खड़े किए हैं। पांडे ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अजय टम्टा को टिकट मिलते ही जनता जनार्दन ने तीसरी बार उन्हें सांसद बनाने की ठान  ली है।

चुनाव प्रचार में ये रहे शामिल

भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के चुनाव प्रचार में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे, धौलादेवी के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश भट्ट, हरीश नाथ, रेवाधर पांडे, राकेश भट्ट, केवल भट्ट,रूप सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *