सीबीएसई ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद, जानें वजह

CBSE has canceled the recognition of 20 schools
Spread the love

सीबीएसई (CBSE) ने उत्तराखंड सहित देश में 20 स्कूलों (schools) की मान्यता रद कर दी है। सीबीएसई के इस एक्शन से स्कूल संचालकों में खलबली का माहौल है। आगे पढ़ें कि आखिर सीबीएसई ने ये एक्शन क्यों लिया…

 सीबीएसई ने डमी और अयोग्य छात्रों को दाखिला देने पर ये एक्शन लिया है। इसमें देहरादून के ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल समेत देशभर के 20 स्कूल शामिल हैं। साथ ही तीन स्कूलों को डाउनग्रेड भी किया गया है। सीबीएसई ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में प्रविधान व मापदंडों की जांच के लिए किए औचक निरीक्षण किए गए थे। जांच में सामने आया कि कुछ स्कूलों में सही तरीके से रिकॉर्ड का रखरखाव नहीं किया गया है। इसके अलावा कई स्कूलों में फर्जी तरीके से डमी छात्रों को भी दाखिला दिया गया था। इसी को लेकर सीबीएसई ने ये कार्रवाई की है।

इन राज्यों में इतने स्कूलों की मान्यता रद

सीबीएसई ने दिल्ली के पांच, यूपी के तीन, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के दो-दो जबकि जम्मू-कश्मीर, देहरादून, असम और मध्य प्रदेश के एक-एक स्कूल की मान्यता रद कर दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *