अल्मोड़ा में आबकारी इंस्पेक्टर पर मुकदमा:जानें वजह
लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक आबकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उस इंस्पेक्टर की निलंबन की संस्तुति भी आबकारी सचिव को भेज दी गई है। आगे पढ़ें कि आखिर आबकारी इंस्पेक्टर पर ये कार्रवाई क्यों हुई है…
एडीएम सीएस मर्तोलिया ने बताया कि लोक सभा चुनाव में आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह को क्षेत्र में विस्तृत छापेमारी कर अवैध मदिरा के भण्डारण-बिक्री पर अंकुश लगाने और विधिक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही मदिरा की दुकानों की बिक्री का तुलनात्मक अध्ययन कर दैनिक विवरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए थे। एडीएम के मुताबिक बलजीत सिंह ने अपने शासकीय दायित्वों में चूक की। इसके कारण कई कार्य प्रभावित हुए हैं। इसी को देखते हुए आबकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही आबकारी सचिव को इंस्पेक्टर के निलंबन की संस्तुति भी भेजी गई है।