दन्या में मिनी ट्रक चालक गिरफ्तार:नशे में दौड़ा रहा था वाहन

लोस चुनाव (Lok Sabha elections) के चलते पुलिस की ओर से चलाए जा रहे इवनिंग स्ट्रार्म 2.0 अभियान के तहत नशे में मिनी ट्रक चला रहे चालक की गिरफ्तारी हुई है।
अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने लोस चुनाव को देखते हुए जिले भर में पुलिस को इवनिंग स्ट्रार्म अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर जिले भर में पुलिस मादक पदार्थों की रोकथाम और अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए ताबडतोड़ कार्रवाई कर रही है। साथ ही होटल ढाबों में शराब पीने और पिलाने वालों पर भी एक्शन लिया जा रहा है। बुधवार शाम सीओ विमल प्रसाद की मॉनिटरिंग और दन्या थाने के एसओ विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दन्या बाजार में मिनी ट्रक UK19-CA-1175 के चालक रामनगर निवासी समीम को नशे में वाहन चलाते दबोच लिया। पुलिस ने वाहन सीज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।