वरुण गांधी, वीके सिंह और ब्रजभूषण के कट सकते हैं टिकट: भाजपा ने इन हस्तियों को किया आगे

लोस चुनाव (Lok Sabha Elections)को लेकर यूपी में भाजपा (UP BJP) की कोर कमेटी की बैठक में शेष 25 सीटों को लेकर गहन मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा वरुण गांधी, जनरल वीके सिंह, ब्रजभूषण सहित कई बड़े नेताओं का टिकट काट सकती है। कुछ सीटों पर बीजेपी देश की नामी हस्तियों को भी चुनाव मैदान में उतारने की प्लानिंग कर रही है।
दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में यूपी की 25 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर गहन मंथन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के साथ ही सहयोगियों की दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के कारण बाराबंकी में उपेन्द्र रावत के स्थान पर नया चेहरा उतारने पर सहमति बनी है। बैठक में कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों को देने की भी चर्चा हुई।
सुल्तानपुर से वरुण के स्थान पर मेनका
चर्चा है कि बीजेपी वरुण के बजाय मेनका को सुल्तानपुर सीट से उतारने पर विचार कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पीलीभीत से जितिन प्रसाद और केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम पर चर्चा हुई। बरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया।
रामायण के ‘राम’ और कुमार पर भी ‘विश्वास’
बताया जा रहा है कि बीजेपी मेरठ सीट पर प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के राम के फेम अभिनेता अरुण गोविल, कवि कुमार विश्वास, कैंट विधायक अमित अग्रवाल के नामों पर मंथन कर रही है। वहीं गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह के साथ ही अनिल अग्रवाल या अनिल जैन के नाम पर भी चर्चा हुई।