लोस चुनाव:एक्सयूवी कार से सात लाख कैश बरामद, जांच में जुटी टीमें

लोस चुनाव (Lok Sabha Elections 2024)की आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगते ही पुलिस, प्रशासन की टीमें और उड़नदस्ते सक्रिय हो गए हैं। अब उड़नदस्ते ने चेकिंग के दौरान देहरादून में एक एक्सयूवी कार से सात लाख रुपये कैश बरामद करने में सफलता पाई है। वाहन चालक कैश से संबंधित कोई जानकारी या दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया है।
लोस चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से उत्तराखंड में पुलिस और प्रशासन की टीमें एक्शन मोड पर हैं। अंतरराष्ट्रीय या अंतरजनपदीय चेक पोस्टों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। चेकिंग के लिए इसके लिए राज्य में 293 एफएसटी और 158 क्यूआरटी टीमों का भी गठन किया गया है। सोमवार शाम देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में कैनाल रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान टीम ने एक एक्सयूवी कार को रोककर चेकिंग की तो उसमें सात लाख रुपये कैश बरामद हुआ। वाहन चालक धनराशि के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
गाजियाबाद का निकाला वाहन चालक
एक्सयूवी कार से सात लाख रुपये कैश लेकर जा रहे चालक की शिनाख्त प्रमोद कुमार गर्ग निवासी सूर्य नगर, गाजियाबाद (यूपी) के रूप में हुई। वह कैश से संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाया। इस पर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने फर्द तैयार कर जब्त की गई धनराशि राजपुर थाना पुलिस को सौंप दी।
अल्मोड़ा में भी चेकिंग अभियान तेज
आचार संहिता उल्लंघन रोकने के लिए अल्मोड़ा जिले में भी पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक को नशे में ड्राइविंग करते हए पकड़ा। इसके अलावा तमाम चौपहिया और दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।