चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई:उत्तराखंड सहित छह राज्यों के गृह सचिव हटाए

Election Commission of India
Spread the love

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections)की आचार संहिता (, Model Code of Conduct) लगने के बाद अब चुनाव आयोग (Election Commission) एक्शन मोड पर आ गया है। आज आयोग ने उत्तराखंड सहित छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किए हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है।

 निवार्चन आयोग ने आज सख्त फैसला लेते हुए गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड के सीएम कार्यालयों में प्रभार संभाल रहे गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने के भी आदेश जारी कर दिए हैं। आयोग के इस आदेश से हड़कंप मचा हुआ है। याद रहे कि आचार संहिता लगने के बाद किसी भी अफसर का ट्रांसफर राज्य सरकार बगैर निवार्चन आयोग की अनुमति के नहीं कर सकती है। आज आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सात राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया है।

आयुक्त और सचिव भी नपे

भारत निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटाने के आदेश जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया है, जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *