कांग्रेस को बड़ा झटका:पूर्व सीएम के करीबी सहित 65 नेता भाजपा में शामिल

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस (Congress)में मची भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। आज मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम के करीबी सैयद जाफर सहित 65 कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है। आज छिंदवाड़ा जिले में पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है। उनके साथ 64 अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की है। सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी में शामिल हुए नेताओं का भव्य स्वागत किया। हालिया महीनों में विस चुनाव में करारी शिकस्त में बाद एमपी कांग्रेस में खलबली का माहौल बना हुआ है।
कद्दावर नेताओं में शामिल हैं सैयद जाफर
भाजपा का दामन थामने वाले सैयद जाफर कांग्रेस के प्रवक्ता थे। उनकी गिनती एमपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी। आज सैयल जाफर सहित 65 कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश वीडी शर्मा, लोस चुनाव के सह प्रभारी सतीष उपाध्याय एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में 65 कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल किया गया।
सीएए पर ये बोले सैयद जाफर
सैयद जाफर ने कहा कि सीएए को लेकर मुस्लिम लीग और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने पूछा कि सीएए को लेकर मुस्लिम लीग सर्वोच्च न्यायालय क्यों नहीं गई। ये भी पूछा कि क्या मुस्लिम लीग चाहती है कि पाकिस्तान, बाग्लादेश या अफगानिस्तान के मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दे दी जाय।