बीजेपी में शामिल हुए बदरीनाथ विधायक:तीन दिन में आठ नेता छोड़ चुके हैं कांग्रेस

लोस चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में भगदड़ मची हुई है। आज बद्रीनाथ विधायक ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके अलावा टिहरी से विस चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता धन सिंह ने भी आज भाजपा ज्वाइन कर ली है।
बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने पार्टी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उसके बाद वह सीधे दिल्ली पहुंच गए थे। दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल , पौड़ी लोस सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी व उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भंडारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के बड़े नेता मनीष खंडूड़ी भी भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। मनीष पिछले लोस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी थे। इतना ही नहीं कल वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति भी पार्टी से इस्तीफा दे चुकी हैं।
एक दिग्गज कांग्रेसी भी छोड़ सकते हैं पार्टी
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस के एक दिग्गज नेता भी जल्द ही पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। अभी वह वेट एंड वॉच की स्थिति में बताए जा रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि वो नेता बीजेपी के सीधे संपर्क में हैं। एक-दो दिन के भीतर वह तमाम कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं