लोस चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान:तीन बजे होगी प्रेसवार्ता

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तिथि को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। कल शाम निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा। इसके लिए कल प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई गई है।
लोस चुनाव की तिथि की घोषणा शनिवार को चुनाव आयोग प्रेसवार्ता में करेगा। इसके अलावा कुछ राज्यों में विस चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कल ही किया जाएगा। चुनाव आयोग ने आज अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर इससे संबंधित जानकारी शेयर की है। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को की जाएगी।
कल तीन बजे होगी प्रेसवार्ता
चुनाव आयोग कल दोपहर 3 बजे प्रेसवार्ता कर चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में काम तेज हो गया है।
इन राज्यों में विस चुनाव भी
लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर असमंजस भी कल दूर हो जाएगा।