सीएम का पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार:फार्मा कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना

CM's personal secretary arrested for fraud
Spread the love

मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव को करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला संज्ञान में आते ही सीएम धामी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए थे। आरोपी के एक साथी को पहले ही राजस्थान पुलिस दबोच चुकी है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नौ मार्च को हरिद्वार सिडकुल निवासी रामकेवल ने एक केस दर्ज कराया था। रामकेवल हरिद्वार में जेआर फार्मास्युटिकल कंपनी चलाते हैं। 2022 में सचिवालय में पटियाला निवासी सौरभ वत्स के माध्यम से उनकी मुलाकात सीएम के निजी सचिव पीसी उपाध्याय से हुई थी। पीसी उपाध्याय ने दवा का टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे 52 लाख रुपये ठग लिए थे।  सीएम के पूर्व निजी सचिव उपाध्याय, सौरभ, सौरभ की पत्नी नंदिनी, उनके ड्राइवर शाहरुख खान, महेश और उसके बेटे ने साजिश रचकर उससे ये ठगी की थी।  मामला संज्ञान में आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

तीन राज्यों में दर्ज हैं छह मुकदमे

इस प्रकरण की जांच कोतवाली के दरोगा नवीन चंद्र जुराल को सौंपी गई थी। गुरुवार रात आरोपी पीसी उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में छह मुकदमे दर्ज हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *