लोस चुनाव:त्रिवेंद्र रावत को टिकट मिलने पर हरिद्वार में जश्न

गत दिवस रुड़की में मालवीय चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि हाईकमान ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोस में प्रत्याशी बनाकर भेजा है। प्रत्येक कार्यकर्ता उन्हें भारी अंतर से जीत दिलवाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि रावत एक कुशल संगठनकर्ता के साथ कुशल राजनीतिज्ञ भी हैं और उनके अनुभव का लाभ क्षेत्र को मिलेगा। वहीं, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री कुलदीप तोमर ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में पिछले दस सालों में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। इस विकास के बूते भाजपा भारी अंतर के साथ जीत दर्ज करेगी। पार्षद अमित प्रजापति के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत आमजन के नेता हैं। इस मौके पर पार्षद अनुज त्यागी, रजनीश शर्मा, कमल सैनी, अनुराग प्रजापति, अवनीश त्यागी, अनुराग त्यागी, मनीष प्रकाश, अंकित गौतम आदि मौजूद रहे।