उत्तराखंड में तीन हादसों में छह लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में यूपी के भीतर पर्यटक शामिल है। हादसे में एक घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया है।
पीलीभीत के ग्राम राठ निवासी कृष्ण पाल पुत्र रमेश सिंह, देहरादून के छिद्दरवाला में एक डेयरी में काम करता है। कृष्ण पाल बुधवार सुबह अपने गांव से आए पांच दोस्तों के साथ चकराता घूमने निकला था। रात उनकी कार कालसी मार्ग पर गहरी खाई में समा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इधर, काशीपुर में भी दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव उदमावाला निवासी सचिन सैनी (19) पुत्र महेंद्र सिंह अपने मित्र अजय के साथ किसी कार्य से काशीपुर जा रहा था। दूसरी ओर गांव दढ़ियाल, थाना टांडा रामपुर निवासी टीकाराम (55) पुत्र कल्लू सिंह बाइक से घर लौट रहा था। मंगलवार देर रात लोहिया चौकी के पास दोनों की बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में टीका राम और सचिन सैनी की मौत हो गई।
बाइक सवार ने वृद्धा को रौंदा
यूएस नगर के खटीमा स्थित श्रीपुर बिचुवा में 74 वर्षीय हरना देवी पत्नी जीत सिंह बिष्ट अपने घर के बाहर खड़ी थीं। इस दौरान परीक्षा देने जा रहे एक युवक की बाइक ने हरना देवी को टक्कर मार दी। हादसे में हरना गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था, उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।