डेमो के दौरान फट पड़ा टियर गैस गन का शेल:एसएसपी-आरआई घायल

SSP injured when tear gas gun shell burst in barrel during demo in Uttarakhand
Spread the love

बंदूक की बैरल में टियर गैस (tear gas) का शेल फटने से उत्तराखंड (Uttarakhand) में एसएसपी और आरआई घायल हो गए। ये हादसा तब हुआ जब एसएसपी डीआईजी के सामने टियर गैस गन का डेमो दिखा रहे थे।

बुधवार को डीआईजी योगेंद्र रावत उत्तराखंड के रुद्रपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। डीआईजी की मौजूदगी में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी टियर गैस गन को हाथ में पकड़कर डेमो लेने लगे थे। इसी दौरान गन के बैरल में अचानक धमाके के साथ टियर गैस का शेल फट पड़ा। इसकी चपेट मे आने से एसएसपी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। धमाके के साथ ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। उस वक्त आसपास में तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे। शेल फेटने से हुए धमाके में घायल एसएसपी और आरआई को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल से मिली छुट्टी

आज डीआईजी रुद्रपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। पुलिस टीम की मौजूदगी में उसी दौरान  एसएसपी ने टियर गैस गन का एक शेल डैमो के लिए हाथ में रखा हुआ था। डेमो दिखाते समय ही एसएसपी के हाथ में रखी टियर बंदूक के बैरल में शेल फट पड़ा था। इसकी चपेट में आने से एसएसपी और आरआई घायल हो गए थे। उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *