बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:परिवार में कोहराम

बेकाबू और ओवर लोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
ये घटना उत्तराखंड के रुद्रपुर में काशीपुर हाईवे पर घटी है। मूल रूप से गदरपुर निवासी 27 वर्षीय आकाश गुप्ता पुत्र प्रकाश गुप्ता घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था। वह शिवनगर ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहता था। आकाश बहन लक्ष्मी से मिलने उसकी ससुराल ग्राम सम्पतपुर जाफरपुर बाइक से गया था। रात करीब साढ़े दस बजे आकाश बाइक से वापस घर की ओर आ रहा था। इस दौरान आकाश गल्ला मंडी मोड़ काशीपुर हाईवे के पास पहुंचा तो गदरपुर की ओर से आ रहे एक ओवरलोड ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
ट्रक चालक हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आकाश चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। कोतवाल धीरेंद्र कुमार के मुताबिक ट्रक कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।