मुकदमे दर्ज होने से व्यापारियों में आक्रोश, सड़क पर उतरने की चेतावनी

Traders held a meeting after the case was registered
Spread the love

अल्मोड़ा की माल रोड पर जाखनदेवी के पास सड़क की बदहाली के ​खिलाफ सड़क जाम करने पर लोगों पर केस दर्ज होने से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने बैठक कर प्रशासन से जल्द मुकदमे वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि सड़क की बदहाली के लिए जिम्मेदार अफसरों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

शनिवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अल्मोड़ा में बैठक की। उन्होंने कहा कि बीते दिनों माल रोड पर जाखनदेवी के पास सड़क की बदहाली के ​खिलाफ आंदोलन किया गया था। संबं​धित अ​धिकारियों के मौके पर पहुंचकर जल्द सड़क सुधारीकरण का आश्वासन देने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जो न्याय संगत नहीं है। संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा अगर पुलिस को मुकदमे ही दर्ज करने हैं तो सबसे पहले सड़क की बदहाली के जिम्मेदार अधिकारियों पर होने चाहिए। व्यापारी जनता की परेशानी को लेकर सड़कों पर उतरे हैं।

सड़कों पर उतरने की चेतावनी

वक्ताओं ने कहा कि दो माह से बदहाल सड़क के सुधारीकरण की मांग की गई तो सरकारी तंत्र को वाहनों में बैठे यात्रियों की परेशानी याद आई और इसे कारण बताकर आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। कहा कि व्यापारियों के ​खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो फिर से सड़कों पर उतरेंगे।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय साह रिक्खू, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, दिनेश गोयल, युसूफ तिवारी,  प्रमोद पवार, हिमांशु कांडपाल, दीप चंद्र जोशी, वंदना वर्मा, मनु गुप्ता, हिमांशु बिष्ट, दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *