477 रन पर टीम इंडिया ऑल आउट:259 रन की मिली बढ़त

Rohit Sharma and Gill scored centuries in Dharamshala
Spread the love

धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज टीम इंडिया 477 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है।भारत को इग्लैंड के खिलाफ 259 रन की मजबूत बढ़ मिल गई है।

इंग्लिश बल्लेबाज धर्मशाला की जिस तेज पिच पर स्पीनरों के फिरकी में फंसकर 58 ओवर में ही ढेर हो गए थे। उसी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने 120 ओवर खेलकर 473 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमान गिल के शतकों से बड़ी बढ़त बना ली थी। इसके अलावा  सरफराज और देवदत्त पडिक्कल ने पचासे जड़े। दूसरे दिन भारत के लगातार विकेट गिरते चले गए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 473/8 था। बुमराह और कुलदीप पिच पर टिके हुए थे।

आज चार रन पर गिरे दो विकेट

आज भारत ने आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया। चार रन के भीतर भारत के दोनों विकेट गिर गए।भारत की पहली पारी 477 रन पर ऑल आउट हो गई। जेम्स एंडरसन ने कुलदीप को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 700वां विकेट रहा। शोएब बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप कराया और भारतीय पारी को 477 रन पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। आगे इंग्लैंड की राह आसान नहीं है। ये पिच स्पीनरों के लिए काफी मददगार है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *