ढाई हजार शिक्षकों से हो सकती है दस-दस लाख तक की रिकवरी

उत्तराखंड में ढाई हजार से अधिक सेवानिवृत्त और सेवारत शिक्षकों से 10-10 लाख रुपये तक की रिकवरी हो सकती है। शिक्षा विभाग तदर्थ विनियमित शिक्षकों का ब्योरा जुटाने में लग गया है।
राज्य के ढाई हजार से अधिक सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों पर तदर्थ सेवा के दौरान मिले इंक्रीमेंट और तदर्थ सेवा को शामिल करते हुए मिले पेंशन लाभ पर रिकवरी का खतरा मंडराने लगा है। शासन के आदेश पर विभाग ने तदर्थ विनियमित शिक्षकों को मिले वित्तीय लाभ का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। रिकवरी होने पर उन प्रत्येक शिक्षकों को आठ से दस लाख रुपये तक लौटाने पड़ सकते हैं।
ये शिक्षक आएंगे रिकवरी की जद में
रिकवरी की जद में वर्ष 1990 से 93 के दौरान तदर्थ रूप से नियुक्त सभी शिक्षक आ जाएंगे। बताया जा रहा है कि शासन ने तदर्थ सेवाओं के संबंध में 1983 में तत्कालीन यूपी सरकार के आदेश के आधार पर किया है। उसके बाद कई जीओ जारी हो चुके हैं।