देहरादून में 75 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े, मचा हड़कंप
Verification campaign:देहरादून में खुफिया इनपुट पर पुलिस और प्रशासन ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 75 संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों को हिरासत में लेने की जानकारी से खुफिया एजेंसियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जल्द ही संदिग्धों की हकीकत सामने आने की संभावना है।

Verification campaign:विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने देहरादून में 75 संदिग्ध बांग्लादेशी-रोहिंग्या को हिरासत में लिया है। पुलिस को इनपुट मिला था कि बड़ी तादात में बांग्लादेशी-रोहिंग्या फर्जी दस्तावेज बनाकर यहां में रह रहे हैं। इस पर पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार शाम सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान नौ थाना क्षेत्रों से पश्चिम बंगाल और असम के 75 संदिग्धों को पकड़ा गया। उनसे स्थाई पते के दस्तावेज लेकर थानों से छोड़ा गया है। दस्तावेजों के जरिए पुलिस इन लोगों के मूल पतों का सत्यापन कराएगी।इसके लिए पुलिस टीमें दोनों राज्यों को रवाना होने वाली हैं। इधर, 75 संदिग्धों को हिरासत में लेने का मामला सामने आने से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। मामला सामने आने से खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तहत सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि मंगलवार रात नौ थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान शुरू हुआ। सत्यापन शहर के चार और देहात के पांच उन क्षेत्रों में चलाया, जहां असम और पश्चिम बंगाल के दस्तावेजों के काफी लोग रहते हैं। एसएसपी के मुताबिक इस दौरान 75 लोगों के दस्तावेज संदिग्ध प्रतीत होने पर थाने लाकर पूछताछ की गई।
राष्ट्रीय खेलों के चलते पुलिस अलर्ट
पकड़े गए सभी संदिग्ध असम और पश्चिम बंगाल के तीन-तीन अलग जिलों के निवासी हैं। इनके बांग्लादेशी या रोहिंग्या होने पर शक पर इनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। जिला पुलिस इन दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए पश्चिम बंगाल और असम जाएगी। एसएसपी के मुताबिक संदिग्ध दस्तावेज बनने के शक में जिन 75 लोगों को थानों में लाया गया वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, 24 परगना, जलपाईगुड़ी और असम के बारपेटा, बुगाईगांव, गोलपरा जिलों के स्थाई निवासी हैं। इधर आशंका ये भी जताई जा रही है कि वह लोग पश्चिम बंगाल से फर्जी दस्तावेज बनाकर उत्तराखंड आए होंगे। देहरादून में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
ये भी पढ़ें- सीएम का बड़ा ऐलान:उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी यूसीसी