उत्तराखंड में 6200 कर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, पहली सूची तैयार

Preparations have started to provide old pension benefits to 6200 employees in Uttarakhand
Spread the love

उत्तराखंड में 6200 कर्मियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से हटा दिया था। राज्य में अक्तूबर 2005 से व्यवस्था लागू की गई थी। विभिन्न कर्मचारी संगठनों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद नई योजना की पेंशन से घर का खर्चा चलाना मुश्किल है। कोषागार निदेशक डीसी लोहानी के मुताबिक 2700 प्रकरणों की जांच चल रही है। जल्द ही प्रशासकीय विभागों को ये प्रस्ताव वापस दिए जाएंगे, जिससे उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। इसके अलावा अपर निजी संवर्ग को पुरानी पेंशन का लाभ देने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

परिवहन विभाग में पात्रता सूची तैयार

उत्तराखंड में परिवहन विभाग ने सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम में ट्रांसफर के लिए पात्र अधिकारी और कर्मचारी की सूची तैयार कर दी है। इसमें दो आरटीओ, नौ एआरटीओ और 26 परिवहन कर अधिकारी-2 ट्रांसफर के लिए पात्र हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी के मुताबिक ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है। पात्रता सूची तैयार कर ली गई है। कमेटी के निर्णय के बाद ट्रांसफर की अंतिम सूची की तैयार की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *