Lok Sabha Elections:उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 53.56% मतदान,जानें पूरी स्थिति
लोस चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान प्रक्रिया चली। मैदानी इलाकों के कई बूथों पर दिन भर मतदाताओं की कतार देखने को मिली। हालांकि पर्वतीय इलाकों के बूथों पर भीड़ कम दिखाई दी। शाम पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ।

उत्तराखंड में लोस चुनाव के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। सुबह नौ बजे तक राज्य में महज 10.54 फीसद, जबकि 11 बजे तक 24.83 फीसद मतदान हुआ। उसके बाद दिन में एक बजे तक राज्य में 37.33 जबकि तीन बजे तक 45.62 फीसद मतदात हो चुका था। शाम के वक्त कई बूथों पर कतारें लगनी शुरू हो गई थी। शाम पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, उन सभी ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम पांच बजे तक राज्य में 53.56% मतदान हुआ।
शाम पांच बजे तक इतना हुआ मतदान
टिहरी – 51.01%
गढ़वाल – 48.79
अल्मोड़ा – 44.53
नैनीताल – 59.36
हरिद्वार – 59.01