बड़ी खबर: ध्वस्त किए जाएंगे 500 मकान, पुलिस फोर्स मांगी

Preparations are underway to demolish 500 illegally built houses in Dehradun soon
Spread the love

उत्तराखंड में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने बीते दिनों सर्वे कर रिस्पना किनारे 500 से अधिक मकान चिन्हित किए थे। यहां अधिकतर मकान 11 मार्च 2016 के बाद बनाए गए हैं, जिनको अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा है। एनजीटी ने दोनों ही महकमों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है, जिसके बाद वे अपने स्तर पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गए हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार के मुताबिक पुलिस फोर्स के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा गया है। लोगों को साक्ष्य उपलब्ध करवाने का पूरा मौका भी दिया जा रहा है।

जिला प्रशासन और पुलिस को नगर निगम की चिट्ठी

नगर निगम ने ब्रह्मपुरी वार्ड की बस्ती में सरकारी भूमि पर बने मकानों को खाली करवाने के लिए 56 लोगों को सरकारी फ्लैट दिए। लेकिन, इनमें से 11 लोगों ने सरकारी फ्लैट लेने के बाद अपने मकान खाली नहीं किए हैं। कुछ ने बस्ती में बने मकान किराये पर ही दे दिए। नगर निगम को इन्हें खाली करवाना था। इस मामले में भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

16  बीघा में अवैध प्लॉटिंग का काम रोका

एमडीडीए की टीम ने शुक्रवार को हरभजवाला में करीब 16  बीघा में अवैध प्लॉटिंग का काम रोका। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक टीमें सभी सेक्टरों में अवैध निर्माण करने वालों और बिना ले आउट प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कहीं भी प्लॉट या फ्लैट खरीदने से पहले एमडीडीए से जानकारी प्राप्त करें।




Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *