उत्तराखंड के छात्रसंघों में छात्राओं के लिए 50% पद आरक्षित, टॉपर को भी मिलेगा आरक्षण

Girls students will get reservation in student union elections in Uttarakhand
Spread the love

Reservation for girls in student union:उत्तराखंड में अन्य चुनावों की तरह छात्रसंघ चुनावों में भी छात्राओं का आरक्षण देने की तैयारी चल रही है। साथ ही हर कॉलेज के टॉपर के लिए भी छात्रसंघ में एक पद आरक्षित रखा जाएगा। जो भी छात्र टॉपर होगा, वह छात्र संघ के उस पद स्वत: मनोनीत हो जाएगा। सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के बाद महिला सशक्तिकरण के लिहाज से सरकार का ये दूसरा बड़ा फैसला होगा। राज्य के 11 सरकारी विश्वविद्यालय और 140 सरकारी व सहायता प्राप्त अशासकीय डिग्री कॉलेज इस फैसले के दायरे में आएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक इस वर्ष होने वाले छात्र संघ चुनावों से पहले पहले इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

डिग्री कॉलेजों में एक लाख से अधिक छात्राएं

 राज्य के सरकारी, अशासकीय कालेज और विवि परिसरों में इस वक्त कुछ छात्र संख्या 1.52 लाख से ज्यादा है। इसमें छात्राओं की संख्या एक लाख 272 है। यानि 65 से अधिक छात्राएं हैं। अब तक देश में किसी राज्य ने छात्राओं के लिए छात्र संघ में आरक्षण की व्यवस्था नहीं रखी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *